जिस देश में क्रिकेट की पूजा होती है और क्रिकेटरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. उस देश के ऐसे ही एक गांव में सिर्फ फुटबॉल खेला जाता है. राजस्थान के उदयपुर के जावर गांव में फुटबॉल का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. पिछले 42 साल से यहां फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है.
#FootballCraze #UdaipurZawarVillage #FootballTournament