दिल्ली के बिजवासन में एक दो मंजिला गोदाम में भीषण आग लग गई. हादसे में किसी के हाताहत होने की खबर नहीं आई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अंबेडकर कॉलोनी इलाके में मौजूद बिजवासन के दो मंजिला इलाके में लगी आग के बाद आस-पास अफरा तफरी मच गई.
#DelhiFire #2StoriedWarehouse #BijwasanFire