शाहीन बाग फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस के बड़े खुलासे के बाद आरोपी कपिल गुर्जर के परिवार की ओर सफाई दी गई है. AAP से संबंधों को लेकर आरोपी कपिल के परिवार ने सफाई देते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी से परिवार का कोई लेना देना नहीं है. कपिल गुर्जर की आप से संबंधों को लेकर तस्वीर वायरल हुई है.
#AAP #KapilGurjarAccused #ShaheenBaghFiring