ल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है, मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही बड़ी संख्या में वोटर जुटने शुरू हो गए हैं. वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है. बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को घर से लाया और छोड़ा जाएगा. मतदान के लिए 13 हजार 750 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 70 सीटों पर 672 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 148 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.