ट्रस्ट के गठन के बाद राम मंदिर निर्माण की कवायद तेज, 3D मॉडल से समझिए कैसा होगा भव्य राम मंदिर

2020-04-24 10

राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठऩ के ऐलान के बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ हो गया है. भव्य राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल तैयार है, लेकिन ट्रस्ट ही प्रस्तावित मॉडल पर अपनी आखिरी मुहर लगाएगा. राम मंदिर की ऊंचाई 128 फीट होगी जिसमें भूतल में 106 खंभे लगाए जाएंगे. देखें राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल.
#RamMandirModel #RamMandirTrust #3DModel

Videos similaires