तुर्की में रनवे पर फिसला विमान तीन हिस्सों में बंटा, बाल-बाल बचे 177 यात्री, 50 यात्री घायल

2020-04-24 0

तुर्की के इस्तांबुल हवाईअड्डे में रनवे पर उतरते समय एक विमान फिसल गया, जिसमें आग लग गई और विमान तीन हिस्सों में टूट गया. हादसा काफी दर्दनाक था, हालांकि विमान में सवार सभी 177 यात्रियों की जान बच गई लेकिन 50 यात्री घायल हो गए. तुर्की के परिवहन मंत्री केहित तुरहान ने इसकी जानकारी दी.
#TurkeyPlaneCrash #IstanbulAirport #AircraftIntoPieces