MP Chachi: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में मिली हार की मजेदार तस्वीर, प्रत्याशी ने वापस लिए जनता से तोहफे

2020-04-24 13

छत्तीसगढ़ में हुए पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद कई तस्वीरें सामने आई. आरम पंचायत चुनाव में एक तरफ जहां जीत की खुशी थी वहीं दूसरी तरफ एक प्रत्याशी पर हार का गम सताया हुआ था. पंचायत चुनाव से पहले जनता को तोहफे बांटने के बाद नतीजों में मिली हार के बाद प्रत्याशी ने सारा सामान जनता से वापस ले लिया.
#MPKhabriChachi #Chhattisgarh #PanchayatElection