दिल्ली के गार्गी कॉलेज में अब छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए है. छात्राओं मे आरोप लगाया है कि 6 फरवरी को शराब पीकर कुछ बदमाश कॉलेज कैंपस में घुसे और उन्होंने लड़कियों के साथ छेड़खानी और बदतमीजी की. फेस्ट के दौरान ये हादसा हुआ जब बदमाश कॉलेज का गेट फांद कर अंदर आ गए और जबरन लड़कियों को दबोचा.
#GargiCollege #MolestationCase #GargiFestReverie