लोकसभा में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ कांग्रेस के सांसदों द्वारा बदसलूकी की गई. हंगामा उस वक्त हुआ जब केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन राहुल गांधी के एक बयान का जिक्र कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री के साथ हुए बदसलूकी के बाद लोकसभा को स्थगित किया गया है. कांग्रेस सांसद मनिकाराम टैगोर इतने नाराज हो गए कि वह हाथापाई के इरादे से मंत्री हर्षवर्धन की ओर दौड़े.
#DrHarshVardhanAttacked #Loksabha #CongressMP