पीएम मोदी पर अधीर रंजन चौधरी का विवादित बयान- मोदी हिंदुतंत्र के पुजारी, पं. नेहरु के साथ कोई तुलना नहीं हो सकती

2020-04-24 1

पीएम मोदी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मोदी जी देश को हिन्दुतंत्र बनाने में जुटे हैं. नेहरु लोकतंत्र के पुजारी है, मोदी हिंदुतंत्र के पुजारी है. पंडित नेहरु और मोदी में कोई तुलना नहीं हो सकती है. कांग्रेस नेता के इस विवादित बयान के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ सकती है.
#AdhirRanjanChowdhary #PMModi #Hindutantra