दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के OSD घूसकांड पर सियासी बवाल मचना शुरु हो गया है. मनीष सिसोदिया पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार के पीछे आम आदमी पार्टी है और ओवैसी का सारा रिश्वत का पैसा सिसोदिया के पास जाता था. इन्ही पैसों से शाहीन बाग के लोगों को बिरयानी खिलाई जाती थी.
#OSDBribe #DeputyCMManishSisodia #BJPMPParveshVerma