रामपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जॉइंट मजिस्ट्रेट ने लगवाई उठक बैठक

2020-04-24 7

जॉइंट मजिस्ट्रेट ने रामपुर के टाण्डा में फोर्स के साथ नगर के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण कर लॉकडाउन का उलंघन करने वालों से जुर्माना वसूला। साथ ही प्रत्येक से डेढ़ सो की उठक बैठक भी कराई।  कोरोना वायरस से राईस मिलर की मौत व उनके दो बेटों को कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद नगर में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने सख्ती में तेजी कर दी है। टाण्डा को हॉट स्पॉट घोषित होने के बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन ने कंट्रोल रूम नम्बर जारी कर सारी सुविधाएं घरों पर ही पहुंचाई जा रही हैं।जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गौरव कुमार कोतवाली प्रभारी माधव सिंह बिष्ट व पीएसी के साथ नगर के मुख्य मार्ग सहित नगर के विभिन्न मोहल्लों जिसमे मोहल्ला भब्बलपुरी, सेंटाखेड़ा, काजीपुरा, बरगद, गोदापुरी, टंडोला टंडोली, नवाबपुरा आदि में भृमण कर लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये उनसे प्रत्येक से एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला साथ ही प्रत्येक से डेढ़ सौ उठक बैठक भी कराई।

Videos similaires