दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में बंगाली गैंग के शातिर लुटेरे, मेडिकल स्टोर को बनाते थे निशाना

2020-04-24 1

दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट सेल ने 5 कुख्यात लुटेरों को दबोच लिया है. ये लुटेरे मेडिकल स्टोर्स को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस को चकमा देने के लिए ये लुटेरे तीन अलग अलग कार से वारदात को अंजाम देते थे जो चोरी की है. मेडिकल स्टोर्स को लूटने वाले लुटेरों की धर-पकड़ से पुलिस ने 15 वारदातों के खुलासे का दावा किया है.
#CentralDistrictCell #DelhiPolice #BengaliGangTheives

Videos similaires