चीन में जहां कोरोनावायरस ने आतंक मचाया हुआ है, वहीं पाकिस्तान में टिड्डियों के कहर के बाद अब एक नई बीमारी का आतंक है. इमरान खान और उसकी कैबिनेट के साथ ही बाजवा और उसकी फौज को इस बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है. और ये जानलेवा बीमारी है चुप रहने की. देखें पूरी रिपोर्ट.
#Pakistan #ImranKhan #TerroristEhsanullahEscape