Delhi Election 2020: शाहीन बाग गोलीकांड पर बीजेपी- AAP की जंग, आरोपी कपिल गुर्जर पर केजरीवाल की सफाई

2020-04-24 6

दिल्ली चुनाव 2020 के बीच हो रही सियासी जंग में शाहीन बाद गोलीकांड मुद्दा गर्माता जा रहा है. आरोप- प्रत्यारोप का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है. आरोपी कपिल गुर्जर और संजय सिंह की तस्वीर को लेकर बीजेपी हमलावार है. आप के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा साजिश के तहक आरोप लगा रही है.
#ShaheenBaghFiring #BJPattacksAAP #CMArvindKejriwal