ग्वालियर के मराठा बोर्डिंग में छात्रों ने एक बारात में जमकर उत्पात मचाया. उपद्रवी छात्रों ने दूल्हे के साथ साथ बारातियों को भी पीटा जिससे पूरी शादी में अफरा- तफरी मच गई. मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने छात्रों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. लाठी- डंडो से लैस छात्रों ने दूल्हे को बेरहमी से पीटा.
#GwaliorWedding #MarathaBoardingStudents #FightScenes