बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि शाहीन बाग सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया, बल्कि यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है. देश की राजधानी के खिलाफ साजिश हो रही है. ये खिलाफत आंदोलन पार्ट 2 है. आंदोलन का लक्ष्य कुछ और है. आंदोलन में बच्चों का इस्तेमाल हो रहा है.
#GirirajSinghStatement #ShaheenBaghMovement #KhilafatMovementPart2