उज्जैन में सहकारिता निरीक्षक के घर लोकायुक्त का छापा, नकदी और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद

2020-04-24 4

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सहकारिता निरीक्षक निर्मल राय के घर छापा मारा गया. इस छापेमारी में लोकायुक्त की टीम को भारी मात्रा में नकदी और प्रॉपर्टी के कई दस्तावेज मिले. छापेमारी में तीन मंजिला मकान, एक फार्महाउस, एक दुकान, नगद, कार और 4 मोटर साईकिल के दस्तावेज बरामद किए गए.
#CooperativeInspector #LokayuktaTeamRaid #UjjainMP