CAA का विरोध करने वाली महाराष्ट्र सरकार राज्य में NPR लागू करने जा रही है. 1मई से 15 जून तक महाराष्ट्र में NPR का काम शुरु होगा. 1 मई से महाराष्ट्र में जनगणना की प्रक्रिया शुरु होगी. बिहार के बाद महाराष्ट्र भारत में दूसरा राज्य बन गया है जो एनपीआर लागू करने के लिए सहमत हो गया है.
#NPRImplementation #MaharashtraGovt #NationalPopulationRegister