वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी पीएम लाल कृष्ण आडवाणी ने औरंगजेब लेन स्थित एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. इस दौरान उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी उनके साथ मौजूद थीं. सुबह 8 बजे से शुरु हुए वोटिंग में अबतक 16 फीसदी मतदान डाले जा चुके है. धीमी गति से हो रहे मतदान में हालांकि, दिल्ली की जनता का जोश हाई है.
#DelhiAssemblyElection2020Voting #DelhiElection2020LiveUpdates #LalKrishnaAdvani