दिल्ली में बढ़े बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम, 150 रुपये का हुआ इजाफा, गड़बड़ाया रसोई बजट

2020-04-24 0

इंडियन ऑयल ने गैस सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. IOC से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 14 किलो वाले सिलिंडर के दाम में 144 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. अब ये बढ़कर 858 रुपए का हो गया है.
#LPGCylinderPrice #NonSubsidisedLPG #LPGPriceHike

Free Traffic Exchange