MP: बैतूल में छात्रों ने तैयार की बैटरी से चलने वाली साइकिल, Electric Bike से 20 हजार रुपए सस्ती खासियत

2020-04-24 1

पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर के एक निजी कॉलेज में भौतिक शास्त्र के छात्रों ने कम खर्च में बैटरी से चलने वाली साइकिल तैयार की. साइकिल को एक बार पूरा चार्ज करने के बाद 30 किलोमीटर का सफर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से किया जा सकता है. सोमवार को बैटरी से चलने वाली साइकिल को छात्रों ने कॉलेज के प्राध्यापकों के समक्ष प्रस्तुत किया.
#Baitul #BatteryCycle #VVMCollegeStudents

Videos similaires