Chhattisgarh: धान नहीं बिकने से परेशान आमरण अनशन पर बैठे किसान, सरकार का दावा- जल्द पूरी होगी खरीदी

2020-04-24 3

महासमुंद में धान खरीदी न होने से नाराज किसान आमरण अनशन पर बैठ गए है. किसानों का कहना है कि उन्हें धान बेचने के लिए पर्याप्त टोकन नहीं मिल रहे. और अगर उनकी धान की खरीदी नहीं पाई तो वो बर्बादी की कगार पर आ जाएंगे. हालांकि, सरकार दावा कर रही है कि निर्धारित समय में तय सीमा से ज्यादा धान खरीदी कर ली जाएगी.
#MahasmundFarmer #FarmerSuicide #PaddyCropsSelling

Videos similaires