शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से आज सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकर्ता बातचीत करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को संजय हेगड़े को वार्ताकार के लिए नियुक्त किया है. पिछले 60 दिनों से शाहीन बाग सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें मंच से आंदोलन नहीं करने की बात कही जा रही है.
#ShaheenBaghProtest #SCInterlocutors #SanjayHegde