Corona वायरस का डर, रुस में चीन के नागरिकों की एंट्री बैन, 2000 मौतों तक पहुंचा आकंड़ा

2020-04-24 1

रुस ने चीन के नागरिकों की एंट्री अपने देश में बैन कर दी है. कोरोना वायरस के कहर में डूबे चीन के लोगों की मंगलवार से रुस में एंट्री बैन कर दी गई. वहीं दिल्ली के ITBP सेंटर से 6 लोगों का आखिरी जत्था डिस्चार्ज हो चुका है. चीन के वुहान से लाए गए सभी 406 लोग डिस्चार्ज किए गए.
#Coronavirus #RussiaBansChina #ChinaCitizensNoEntry