पुलवामा एनकाउंटर में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की शाहदत को एक साल पूरा हो गया है. बता दें पुलवामा के पिंगलान क्षेत्र में हुए भीषण एनकाउंटर में चार जवान शहीद हुए थे . आतंकियों को मिटाने में मेजर चित्रेश के बाद पुलवामा एनकाउंटर में उत्तराखंड के एक और मेजर वीएस ढौंढियाल शहीद हुए है. उनकी 10 माह पहले ही शादी हुई थी