लखनऊ के वजीरगंज में वकील पर हमला हुआ है. जिसके बाद हड़कंप मच गया. मामला वजीरगंज सीजेएम कोर्ट परिसर का है. जहां वकील संजीव लोधी के चेंबर पर देसी बम से हमला किया गया. सूचना यह भी है कि हवाई फायरिंग की गई. 1 बम फटा है. वहीं 3 जिंदा बम बरामद किए गए हैं. इस घटना से वकीलों में रोष है.