VHP के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र जैन ने राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट की पहली बैठक को लेकर कहा ये, देखें पूरा Interview

2020-04-24 8

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बुधवार को पहली बैठक में मंदिर निर्माण के मुहूर्त से लेकर कार्य पूर्ण होने तक की तमाम बातों पर विचार किया जाएगा. आम जनता से सहयोग राशि लेने जैसे मुद्दों पर भी निर्णय लिया जा सकता है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का विवाद न हो. इस पर वीएचपी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र जैन क्या कहना है, देखें पूरी रिपोर्ट. 
#RamMandirTirthKshetra #RamMandirFormation #SurendraJain