अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भारत दौरे पर आगरा के ताजमहल के साथ ही गांधीजी के साबरमती आश्रम भी जाएंगे. आश्रम में इस दौरे को लेकर जोर शोर से तैयारियां भी की जा रही है. रंग रोगन के साथ ही कुटिया के कोने कोने की सफाई की जा रही है. बापू की स्मृतियों को सहेज कर रखा जा रहा है.
#TrumpVisitIndia #NamasteTrump #SabarmatiAshram