न्यूज नेशन पर रात नौ बजे समय होता 'खोज खबर' का, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने सीएए पर ओवैसी के भड़काऊ भाईजान, कब तक बंधक शाहीन बाग, दूसरे राउंड की बात भी बेनतीजा, ब्लैकमेलिंग की कोशिश में शाहीन बाग मुद्दे पर चैनल पर आए मेहमानों के साथ चर्चा की. इस बहस में यूथ फॉर इक्वलिटी से डॉ. कौशल कांत मिश्रा, वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल, इस्लामिक स्कॉलर सुबुही खान, धर्म गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम, राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनवाला, शाहीन बाग एक्टिविस्ट मीरन हैदर और शाहीन बाग एक्टिविस्ट तान्या कुरैशी ने हिस्सा लिया.
#CAAProtest #ShahinbahgProtest #Pramodkrishnam