ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM के नेता वारिस पठान Waris Pathan के भड़काऊ बयान पर भारतीय जनता पार्टी BJP भी तेवर कड़े कर चुकी है. बीजेपी पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा Sambit Patra ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान घृणा Hate Politics की राजनीति हो रही है. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi के मंच पर 'पाकिस्तान जिन्दाबाद' के नारे लगाये जाने के मामले का जिक्र कर कहा कि पूरे देश में नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है.
#Sambitpatra #MeemAfzal #Sandeepdeshpandey