वाराणसी से इंदौर के लिए शुरु हुई देश की तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस अपने नियमित सफर पर रवाना हो चुकी है. ट्रेन के रवाना होने से पहले विधिवत पूजा-पाठ किया गया और फिर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. ट्रेन 3 ज्योर्तिलिंगों को आपस में जोड़ने का काम करेगी.
#KashiMahakalExpress #VaranshiUjjain #3rdCorporateTrain