T20 WC IndVsAus: पूनम की जादुई गेंदबाजी, भारत की ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत

2020-04-24 3

पूनम यादव Poonam Yadav 19 रन देकर चार विकेट और शिखा पांडे Shikha Pandey 14 रन देकर तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला टीम Indian Women Cricket Team ने शुक्रवार को यहां कम स्कोर वाले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया Australia को 17 रन से शिकस्त देकर महिला टी20 विश्व कप Women T20 World Cup में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. बल्लेबाजी Batting का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम शानदार शुरुआत के बावजूद चार विकेट पर 132 रन का स्कोर ही बना सकी थी, लेकिन लेग स्पिनर पूनम यादव और मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने भारतीय टीम को बेहतरीन वापसी दिलाई और ऑस्ट्रेलिया को 19.5 ओवर में 115 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.
#T20worldcup #IndVsAus #punamyadav