नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नोएडा और फरीदाबाद जाने वाले एक वैकल्पिक रास्ते को खोल दिया है. इस रास्ते से सिर्फ छोटी गाड़ियां, कार और बाइक ही जा सकते हैं. करीब 70 दिन से बंद कालिंदी कुंज रोड से आने जाने वालों लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की.
#AntiCAAProtest #KalindiKunjRoadOpens #ShaheenBagh