राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक में 9 प्रस्ताव पास, नृपेन्द्र मिश्र मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन

2020-04-24 6

दिल्ली में बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक में दो सदस्यों को चुनने और भवन निर्माण समिति के गठन में ही बैठक खत्म हो गई. बैठक में ट्रस्ट के आगे के एजेंडे पर विचार किया गया. अब सारा फोकस अगले 15 दिन में अयोध्या में होने वाली बैठक में होगा.
#RamTempleFormation #TrustFirstMeeting #ShreeRamJanambhoomiTeerthKshetraTrust

Videos similaires