गैंगस्टर रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार कर लिया गया है. पिछले साल सेनेगल में गिरफ्तारी के बाद पुजारी को जमानत मिल गई थी और इसके बाद वह लापता हो गया था. सूत्रों का कहना है कि साउथ अफ्रीका के एक सुदूर गांव में सेनेगेल के अफसर, भारत के रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग (रॉ) और मेंगलुरु पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में शनिवार को दबोचा गया.
#GangsterRaviPujari #SouthAfrica #SenegalPolice