Team India और New Zealand के बीच 2 मैचों की Test Series का पहला मैच 21 फरवरी से 25 फरवरी तक Wellington में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं. दो मैचों की टेस्ट सीरीज इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इससे मिलने वाले अंक ICC Test Championship के पॉइन्ट्स टेबल में भारत और न्यूजीलैंड को और ताकतवर बनाएंगे.
#ICCTestChampionship #INDvsNZ #TestSeries