छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सड़क हादसे में एक दंपति की मौत हो गई है. ट्रेलर ने दंपति को कुचला जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में दंपति का 3 साल का मासूम भी गंभीर रुप से घायल हो गया है. मासूम से मिलने अंबिकापुर MLA अस्पताल पहुंची.
#KoriyaRoadAccident #TrailerCrushedManWife #3YearChildInjured