उत्तर प्रदेश के नोएडा से दिल्ली और फरीदाबाद जाने वाले रास्ता अभी नहीं खुला है. शुक्रवार सुबह इसके खोले जाने की अफवाह फैली थी. दरअसल एक बैरिकेडिंग के हट जाने से गाड़ियां जाने लगीं, जिससे रास्ता खोलने को लेकर अफवाह फैल गई. यह रास्ता पिछले 69 दिनों से बंद है
 #CAAProtest #shahinbag #kalindikunjroad