डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है. अनूठे अंदाज में स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर ट्रंप को गरबा के जरिए गुजरात की संस्कृति देखने को मिलेगी. पीएम मोदी के साथ ट्रंप के स्वागत के लिए 200 गरबा डांसर पूरी तैयारियों में जुटी हुई है.
#TrumpIndiaVisit #GarbaDancer #AhemdabadAirport