मुरैना में सीता अष्टमी पर रविवार को करह आश्रम पर सियपिय मिलन समारोह के बाद भंडारे में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. भंडारे में करीब डेढ़ लाख लोग शामिल हुए. 70 हजार लीटर दूध से बनी खीर को प्रसाद के रुप में लेने के लिए भंडारे के आखिरी दिन लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ी.
#Murena #SitaAshtmi2020 #KarahDham