फिल्म पैडमैन से प्रेरणा लेकर सिंगरौली जिले की कुछ महिलाएं सेनेटरी पैड बना रही है. गांव में बदलाव लाती ये महिलाएं न केवल पैड के इस्तेमाल से बीमारियों को दूर भगाने का संदेश दे रही है. बल्कि गांव की महिलाओं के लिए रोजगार भी मुहैया करा रही है.
#SingroliWomens #MakingSanitaryPads #Padman