इंदौरः 6 कैदियों के बाद अब सेंट्रल जेल के 2 प्रहरी भी निकले कोरोना पॉजिटिव

2020-04-24 45

सेंट्रल जेल के 6 कैदियों में पिछले दिनों संक्रामक कोरोना के पॉजिटिव लक्षण पाए जाने के बाद जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इसी जेल के 2 कर्मचारियों में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण की पुष्टि ने जेल अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। जेल के कुछ अन्य प्रहरियों को क्वारेंटाइन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में गत दिवस 6 कैदियों मोहम्मद यासिन, शेख मुस्लिम, विनोद, मनोज, हुकुमचंद, नासिर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जेल के प्रहरी नितिन कुमार शर्मा को नंदानगर स्थित बीमा अस्पताल में 17 अप्रैल को क्वारेंटाइन किया था, जिसकी रिपोर्ट कल रात पॉजिटिव आई है। एक अन्य प्रहरी धर्मेंद्र की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जबकि तीसरे जेलकर्मी मनीष किरार, जिसे 3 तीन पूर्व एमआरटीबी अस्पताल में क्वारेंटाइन किया गया है। सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि जेल के कैदियों और प्रहरियों में पॉजिटिव लक्षण पाए जाने के बाद जेल में और सतर्कता बढ़ा दी गई है और सभी बैरकों में बंद कैदियों से कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Videos similaires