जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों की मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर यासीन इत्तू उर्फ महमूद ग़ज़नवी की मौत हो गई। बता दें कि शनिवार शाम शोपियां जिले के अवनीरा गांव में एक ही घर में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की ख़बर मिली थी।
इसी साल जुलाई महीने में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से इत्तू हिजबुल मुजाहिदीन की कमान संभाल रहे थे। इत्तू शोपियां एनकाउंटर में मारे गए तीन आतंकियों में से एक है।