CAA Protest: वारिस पठान के बयान पर सियासत शुरू

2020-04-24 0

AIMIM एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान के भड़काऊ बयान पर सियासत शुरू हो गई है. बता दें गुलबर्ग रैली में वारिस पठान ने कहा, मुसलमानों की संख्या अभी 15 करोड़ है, लेकिन ये 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी हैं, अगर 15 करोड़ साथ में आ गए, तो सोच लो 100 करोड़ का क्या होगा? पठान ने CAA के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को शेरनियां कहा. भीड़ को उकसाते हुए उन्&zwjहोंने कहा, 'हिंदुओं को हिलाना है न, मोदी-अमित शाह की तख्त को गिराना है न? तो आवाज ऐसी बनानी है कि यहां से निकले और सीधे दिल्ली के अंदर गिरे.' उन्&zwjहोंने यह भी कहा, 'हम ईंट का जवाब पत्&zwjथर से देना जानते हैं
#Warispathan #Girirajsingh #sanjayraut