Uttarakhand: चारधाम देवस्थानम एक्ट के खिलाफ कोर्ट पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी, दाखिल की जनहित याचिका

2020-04-24 9

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को उत्तराखंड हाई कोर्ट में चार धाम देवस्थानम एक्ट और चारों धामों समेत राज्य के 51 अन्य मंदिरों के प्रबंधन के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है. याचिका पर हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अपने अधिकार में चारधाम क्षेत्र को लेना पूरी तरह से गलत है.
#ChardhamDevasthanamAct #SubramanianSwamy #PILHigh Court

Videos similaires