महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को झटका लगा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से आयोजित किए जा रहे एशिया इलेवन और वर्ल्&zwjड इलेवन के मैच में भारत के कौन कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे, यह अब साफ हो गया है. लंबे समय से कोई मैच नहीं खेलने की वजह से धोनी को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
#WorldXIvsAsiaXI #MSDhoni #RishabhPant