दंगाइयों ने ली IB अफसर की जान, चांदबाग के नाले से मिला अंकित शर्मा का शव, परिवार में पसरा मातम

2020-04-24 0

उत्तर पूर्वी इलाके में भड़के हिंसा में मरने वालों की संख्या 22 हो चुकी है. चांदबाग में पथराव के चलते IB ऑफिसर की मौत हो गई. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. 26 साल के अंकित शर्मा का शव चांदबाग के नाले से पाया गया. बताया जा रहा है कि ड्यूटी से लौटते वक्त दंगाईयों ने अंकित शर्मा को अगवा कर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
#DelhiViolence #IBOfficerDies #Dead