लोकसभा में बजट पेश करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने कहा, 10 साल की दृष्टि के साथ बजट को पेश किया गया है. उन्होंने कहा, स्टार्टअप को कर लाभ का एक पूरा सेट दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, अर्थव्यवस्था के समग्र विकास पर स्पष्ट फोकस था. हमने ग्रामीण पहलुओं को देखा, जो सभी ग्रामीण क्षेत्रों को निश्चित गति प्रदान करेंगे. इसी तरह, हमने शहरी जीवन और बेहतर करने के उपायों के बारे में सोचा.