World Cup 2019 IND vs BAN: बांग्लादेश को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, देखें वीडियो

2020-04-24 18

भारत ने मंगलवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) को 28 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे. बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 48 ओवरों में सभी विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी. बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए शकिब अल हसन 74 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मोहम्मद सैफउद्दीन 51 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश (Bangladesh) के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा. हालांकि, उम्मीद इससे भी बेहतर स्कोर की थी लेकिन भारतीय मध्यक्रम उम्मीद के मुताबिक एक बार फिर प्रदर्शन नहीं कर सका

Videos similaires